भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा ने कही बड़ी बात
गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी शानदार पारी के चलते भारत ने मुकाबला ड्रॉ कराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इस दौरान बॉक्सिंग टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए जडेजा ने कहा कि "उम्मीद है कि मेलबर्न में खेले जाने वाले मुकाबले में हमारे टीम का टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर बढ़िया रन बनाएगा। हम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की जरुरत है। अगर वो बल्लेबाजी में अच्छा योगदान देंगे तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।"
उन्होंने आगे कहा " मुझे यह खुद को हालात के अनुसार ढालने में काफी समय लगा। मैं बहुत दिन से यहां हुआ और लगातार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा हूं। नेट पर किए गए अभ्यास से मुझे गाबा में अच्छी पारी खेलने में बहुत मदद की। जिसके चलते हम मैच ड्रॉ कराने में सफल हुए। और तीन टेस्ट मैचों की बाद सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर रहना अच्छा है।"
गौरतलब है कि गाबा टेस्ट में केएल राहुल ने सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेलकर मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने मुकाबला ड्रॉ कराया। और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।