mohammd rizwan shakib al hasan sportstiger

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित करने वाली पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में संघर्ष करते हुए 8 विकेट पर 139 रन बना चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन गुस्से में मोहम्मद रिजवान पर बॉल फेंकते नजर आ रहे हैं। 

गुस्से में शाकिब अल हसन ने मोहम्मद रिजवान पर फेंकी बॉल 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 448 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम की 191 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 565 रन बोर्ड पर लगाकर 117 रनों की लीड ले ली। इस बीच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।

हालांकि इस बीच दूसरी पारी के 32वें ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज शाकिब अल हसन ओवर लेकर आए। उस दौरान मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक क्रीज पर मौजूद थे। इस बीच जारी ओवर के दौरान रिजवान कुछ समय रुककर टाइम पास करते नजर आए।  जिससे गुस्सा हुए शाकिब अल हसन ने गेंद रिजवान के सिर के ऊपर से विकेटकीपर लिटन दास के हाथों में फेंक दी। इस दौरान डर का मारे रिजवान भी एक तरफ हो गए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस शाकिब के गुस्से को लेकर अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। 

मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 78 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।