msd watch

आईपीएल एतिहास के सबसे सफलत्तम कप्तानों में से एक एमएस धोनी की टीम को मैदान पर में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते फैंस को धोनी का गंभीर चेहरा नजर आता है। हालांकि मैदान के बाहर धोनी जमकर मौज मस्ती करते नजर आते हैं। इस बात का गवाह है सोशल मीडिया पर वायरल चेन्नई सुपर किंग्स का शेयर किया गया एक वीडियो। जिसमें धोनी कई अफवाहों को लेकर बड़ा खुलासा करते नजर आ रहे हैं। 

धोनी ने किया पांच लीटर दूध पीने की अफवाह का मजेदार खुलासा 

हाल ही में ऐसे ही एक कार्यक्रम में, सीएसके के कप्तान से पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में कभी कौन सी हास्यास्पद अफवाह सुनी है। चेहरे पर मुस्कान के साथ धोनी ने तुरंत कहा, "मैं दिन में पांच लीटर दूध पीता हूं।" यह जानकर कार्यक्रम के एंकर भी दंग रह गए और फिर धोनी ने स्पष्ट किया कि शायद वह रोजाना एक लीटर दूध पीते थे और वह भी एक बार में नहीं। धोनी ने कहा, "मैं शायद दिन भर में एक लीटर दूध पीता था। लेकिन चार लीटर - यह किसी के लिए भी थोड़ा ज्यादा है।"

गौरतलब है कि जब एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, तो पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वे तुरंत ही हीरो बन गए थे, यहां तक ​​कि पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी उनके हेयरस्टाइल के मुरीद हो गए थे। उस समय एमएस धोनी को लेकर अफवाह फैली कि वह हर दिन पांच लीटर दूध पीते हैं और यही वजह है कि वह लंबे-लंबे छक्के जड़ते हैं।

धोनी की फिटनेस का कोई सानी नहीं है वह 43 साल की उम्र में क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने CSK के लिए दो महीने तक आईपीएल में खेलने के लिए अपनी फिटनेस को पूरी तरह से बनाए रखा है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से उनके घुटने उन्हें परेशान कर रहे हैं और वे चोट से जूझ रहे हैं। इसी कारण से, धोनी देर से बल्लेबाजी करने आते हैं और 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं।