
श्रीलंका और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ऑल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम हैरी ब्रूक की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के चलते मजबूत स्थिति में है। इस बीच मैच के दौरान श्रीलंकन स्टार स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने जादुई गेंदबाजी करते हुए हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। उस गेंद को देखकर ब्रुक के साथ-साथ सभी खिलाड़ी हैरान हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जयसूर्या ने जादुई गेंद पर हैरी ब्रूक को किया बोल्ड
मैनचेस्टर के ऑल्ट ट्रैफर्ड स्टेडिमय में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन तक श्रीलंका से मिले 236 रनों के लक्ष्य के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए थे।
और पहलची पारी में 23 रनों की बढ़त बना ली थी। हालांकि इंग्लैंड की इस पारी के दौरान युवा इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक शानदार फॉर्म में नजर आए। ब्रुक ने 72 गेंदों पर 56 रन बनाए। मगर इसके बाद वह श्रीलंकन स्टार स्पिनर प्रभात जयसूर्या की जादुई गेंद को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। इस दौरान ब्रूक के साथ-साथ मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान हो गए।
दरअसल प्रभात ने मिडिल स्टंप की लाइन पर गेंद को फेंका, जिसपर ब्रूक ने गेंद की लाइन में आकर गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की। लेकिन गेंद पिच पर गिरने के बाद अचानक से ही तेज से बाहर की ओर निकलती हुई ऑफ स्टंप से टकराई। इस शानदार गेंद पर बोल्ड होने के बाद ब्रूक के साथ सभी खिलाड़ी हैरान नजर आए। हालांकि युवा इंग्लिश बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है।