भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। इस बीच हाल ही में रोहित शर्मा एक इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट पर खुलकर बात करते हुए रिटायरमेंट को मजाक बनाने के लिए विदेशी क्रिकेटरों पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रिटायरमेंट को मजाक बनाने वाले खिलाड़ियों पर भड़के रोहित शर्मा
19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर अपने टी20 इंटरनेशनल रिटायरमेंट पर खुलकर बात की। बातचीत के दौरान अपने टी20 रिटायरमेंट पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि " मेरा फैसला आखिरी फैसला है और मैं बहुत क्लियर हूं। उस फाॅर्मेट को अलविदा कहने का वह बिल्कुल सही समय था, जिसे मुझे खेलना बहुत पसंद था। मैंने पहले भारत के लिए 50 ओवर फाॅर्मेट खेला और उसके बाद सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2007। यह आगे बढ़ने का एक अच्छा समय था।"
हालांकि इस दौरान जब होस्ट ने उनसे कई विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बात की जो अपने रिटायरमेंट के बादवूज उसे वापस लेकर अपने देश के लिए खेलते नजर आते हैं। इस पर रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों के फटकार लगाते हुए कहा " यह भारत में नहीं हुआ है, और यहां होना मुश्किल है। हालांकि, मैं दूसरे देशों के खिलाड़ियों को देख रहा हूं, वे रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं और फिर यूटर्न ले लेते हैं। इसलिए, आप सच में नहीं जान पाते कि कोई रिटायर हुआ है या नहीं? "
कैसा रहा रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल टी20 करियर की बात करें तो रोहित ने भारत के लिए 159 मुकाबले खेले हैं। जिनमें 140.89 की स्ट्राइकरेट से कुल 4231 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से पांच शतक और 32 अर्धशतकीय पारियां निकली है।