shreyas iyer

Courtesy: X

5 सितंबर से अंनतपुर में दलीप ट्रॉफी 2024-25 को दूसरा मुकाबला भारत सी और भारत डी के बीच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन  इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में इंडिया सी के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 39 गेंदों में तेज-तर्रार अर्धशतक बनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है। 

श्रेयस अय्यर ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकी पारी 

भारत सी और भारत डी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहली पारी में चार रन से पिछड़ने के बाद, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत डी ने एक शुरुआत निराशाजनक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज यश धूल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद आदित्य तारे भी 15 रनों का ही योगदान दे सके। इसके बाद क्रीज पर आए भारत डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडिया सी के गेंदबाजों पर धावा बोलते हुए सिर्फ 44 गेंदों में 54 रन बनाए।

जिससे उनकी टीम को दूसरे दिन खेल के अंत में एक अच्छी स्थिति में पहुंचने में मदद मिली। हालांकि 54 रनों के निजी स्कोर पर अय्यर अंशुल कंबोज की गेंद पर भारत सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत डी ने 49 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगा दिए है। अक्षर पटेल 11 रन बनाकर और हर्षित राणा बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद है। 

गौरतलब है कि दलीप ट्राफी मैच के पहले दिन इंडिया डी ने अपनी पहली पारी में 164 रन बनाए थे और बाबा इंद्रजीत के शानदार अर्धशतक के बावजूद टीम इंडिया सी को 168 रन पर रोक दिया था। भारत डी के लिए हर्षित राणा ने अपने 13 ओवर के स्पेल में सिर्फ 33 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें में उनके स्पेल के पांच मेडन शामिल भी है। वहीं भारत सी की ओर से विजयक कुमार सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं हिमांशु चौहान और अंशुल कंबोज के खाते में दो-दो सफलताएं आई।