
बेंगलुरु स्थिति एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबल में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस बीच मैच से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर रोबोट डॉग चंपक के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
रोबोट डॉग चंपक के साथ डांस करते नजर आए सुनील गावस्कर
आईपीएल ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जारी मुकाबले से पहले अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर आईपीएल 2025 में नजर आए रोबोट डॉग चंपक के साथ मैदान पर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
RCB बनाम RR मैच
जारी मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि राजस्थान का यह फैसला उल्टा पड़ गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 61 रनों की साझेदारी की। हालांकि फिल साल्ट 26 रन बनाकर हसरंगा का शिकार बने। हालांकि इस दौरान खबर लिखे जाने तक विराट कोहली 27 गेंदों पर 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। देवदत पड्डिकल 9 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खबर लिखे जाने तक 9.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं।
गौरतलब है कि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को यह मुकाबला जीतना काफी आवश्यक है। राजस्थान ने इस मुकाबले से पहले खेले गए आठ मुकाबलों में से महज 2 में जीत दर्ज की है। ऐसे में बाकि छह मुकाबलों में से राजस्थान को अब पांच में जीत दर्ज करनी होगी।