PM Modi meets Team India

Credit: X

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद चैंपियन भारतीय टीम की आज यानी 4 जुलाई को सुबह वतन वापसी हो चुकी है। इसके बाद भारतीय टीम सीधे होटल के लिए रवाना हो गई। अब हाल ही में भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री आवास पर जाकर मुलाकात की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

चैंपियन टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात 

टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी के साथ दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास-7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। बता दें कि मेन इन ब्लू ने 29 जून को टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ब्रिजटाउन, बारबाडोस में अपने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी सूखे को समाप्त किया।

लेकिन तब से भारतीय टीम तूफान के कारण वेस्टइंडीज में फंसी हुई है। फिर 3 जुलाई को, टीम इंडिया को एयर इंडिया स्पेशल चार्टर फ्लाइट AIC24WC-एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप में ब्रिजटाउन से उड़ान भरी गई और 16 घंटे की नॉन-स्टॉप यात्रा के बाद 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंची।

सुबह लगभग 9:00 बजे आईटीसी मौर्य में जाने के बाद,टीम इंडिया सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हुई और सुबह लगभग 10:45 बजे 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि 15 सदस्यीय भारतीय टीम बीसीसीआई सचिव जय शाह की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करती नजर आ रही है। वहीं इस बातचीत के दौरान मोदी समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री से मिलने के बाद, भारतीय दल एक भव्य परेड के लिए मुंबई की यात्रा करेगा जो नरीमन पॉइंट से शुरू होगी और वानखेड़े स्टेडियम में समाप्त होगी। इस परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस के इकट्ठे होने की उम्मीद है।