Travis Head Career Best Score

Credits: X

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में ट्रेविस हेड की तुफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस बीच हेड की 19 तारीख को खेले जाने वाली पारियों को लेकर फैंस के कई शानदार रिएक्शन देखने को मिले हैं। 

ट्रेविस हेड की तुफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबीज करने उतरी मेजबान इंग्लैंड 49.4 ओवरों में 315 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इंग्लैंड को यहां तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और विल जैक्स ने क्रमश: 95 और 62 रनों का योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से  मार्नस लबुशेन  और एडम जांपा ने तीन-तीन विकेट और  ट्रेविस हेड ने दो विकेट चटकाए। 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम ने कप्तान मिशेल मार्स का 20 रनों के स्कोर पर विकेट गंवाने के बाद ट्रेविस हेड की नाबाद 154 रनों की विस्फोटक पारी और मार्नस लबुशेन की 77 रनों की पारी के दम पर 6 ओवर पहले ही 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस बीच सोशल मीडिया पर ट्रेविस हेड की ऑलराउंडर प्रदर्शन को लेकर फैंस के कई मजेदार रिएक्श देखने को मिले। 

हेड ट्रेविस का 19 तारीख को रहा है शानदार रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर हेड की विस्फोटक पारी को लेकर मिले ज्यादार रिक्शन में फैंस का मानना है कि 19 तारीख से ट्रेविस हेड का खासा लगाव है। इस दिन पहले भी ट्रेविस हेड के बल्ले से कई शानदार पारियां निकल चुके हैं। जिसमें से 19 नवंबर 2023 को भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई हेड की 137 रनों की पारी भी शामिल है। वहीं हाल ही में 19 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 154 रनों की नाबाद पारी में ट्रविस हेड ने 20 चौके और 5 छक्के जड़कर टीम को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया।