virat kohli fumes in anger after digvesh rathi s mankad attempt in lsg vs rcb ipl 2025 match

आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। 27 मई की शाम को खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा की धमाकेदार पारी के दम पर मुकाबला जीतकर क्वालीफायर 1 में जगह बना ली है। इस मुकाबले के दौरान लखनऊ के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को मांकड़ आउट करने की कोशिश की जिसपर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली का चौंकाने वाला रिएक्शन देखने को मिला। 

दिग्वेश राठी की इस हरकत पर गुस्साए किंग कोहली 

मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 227 रनों के विशाल लक्ष्य को जितेश शर्मा की विस्फोटक पारी के दम पर महज 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस बीच मैच के 17वें ओवर में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। लखनऊ की ओर से 17वां ओवर लेकर आए दिग्वेश राठी ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद जितेश शर्मा को मांकड आउट करने की कोशिश की। 

इसके बाद फील्ड अंपायर ने उन्हें अपील क्लैम करने के बारे में पूछा तो उन्होंने आउट के लिए अपील की। इस बीच फील्ड अंपायर फैसले के लिए थर्ड अंपायर के पास गए। जहां थर्ड अंपायर ने जितेश शर्मा के हक में फैसला देते हुए उन्होंने नॉट आउट करार दिया। इस दौरान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने भी खेल भावना का परिचय देते हुए अपील वापस लेने की कोशिश की।

हालांकि इस पूरी घटना के दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली गुस्से में नजर आए। उन्होंने दिग्वेश राठी के मांकड आउट की अपील के फौरन बाद अपने हाथ में मौजूद पानी की बोतल को गेंदबाज को मारने का इशारा करते नजर आए। हालांकि यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।