rishabh pant virat kohli sportstiger

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों के लक्ष्य के जवाब में 158 रनों पर चार झटके देकर मुकाबले में अपने पकड़ मजबूत बना ली है। इस बीच मैच के तीसरे दिन के आखिरी सेशन के दौरान विराट कोहली और ऋषभ पंत का याराना मैदान में देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैदान के बीच दिखा विराट कोहली और ऋषभ पंत का याराना

दरअसल भारत से जीत के लिए मिले 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 62 रन जोड़कर टीम को बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी के हाथों जाकिर हसन का शानदार कैच करवाकर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इस दौरान मैच के खत्म होने से कुछ देर पर मैदान पर विराट कोहली और ऋषभ पंत एक दूसरे का चश्मा बदलते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो गया। 

दरअसल विराट कोहली ने अनपा चश्मा उतारकर उसे पंत को पहना दिया। वहीं पंत ने अपना चश्मा विराट को लगाने के दिया। फैंस कोहली और पंत का यह याराना देखकर हैरान नजर आए। अक्सर देखा जाता रहा है कि मैच के दौरान पंत और विराट कोहली कुछ न कुछ ऐसी हरकते करते नजर आते हैं जिसपर फैंस का ध्यान जाना न चाहते हुए भी चला जाता है। ऐसा ही कुछ इस दौरान देखने को मिला। 

गौरतलब है कि तीसरे दिन 81 रनों पर 3 विकेट से आगे खेलने उतरी भारत की शुरुआत शानदार रही। उस समय तक क्रीज पर मौजूद पंत और गिल ने शतकीय पारियां खेलकर भारत को 287 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अमह योगदान दिया। जिसके चलते बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम रखने में कामयाब रही।