virat kohli meets premanand maharaj following test retirement wife anushka sharma accompanies india legend

12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रिटायरमेंट के बाद अपने वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए। जिसका वीडियो प्रमानंद जी महाराज के आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया गया। 

रिटायरमेंट के बाद अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे विराट कोहली 

12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें कोहली अनुष्का के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे। दरअसल कोहली अनुष्का के साथ मुंबई से दिल्ली से आए थे। वहीं इसके बाद आज दोनों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन स्थित प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। 

इस बातचीत के दौरान महाराज जी ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ साथ दोनों को राधा रानी के नाम जप की अहमियत समझाते नजर आए। रिपोट्स के मुताबिक इस दौरान कोहली और अनुष्का शर्मा करीब साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक आश्रम में रहे। 

इंस्टा पोस्ट के जरिए किया था टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान 

विराट कोहली ने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले सभी को चौंकाते हुए 12 मई को एक भावुक इंस्टा पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले की दोनों पारियों में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था।

इस टेस्ट के बाद से ही कोहली के रिटायरमेंट की अटकले लगाई जा रही थी। हालांकि फिर कोहली के रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलने के बाद माना जा रहा था कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। हालांकि विराट कोहली ने 12 मई को सुबह 10 बजे के करीब एक इंस्टा पोस्ट के जरिए टेस्ट से संन्यास का ऐलान करते हुए सभी की उम्मीदों को तोड़ दिया।