पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से निराशाजनक रहा है। टीम को घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की निराशाजनक हार पर फैंस से लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों से पाक टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और पूर्व चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज का पाकिस्तान टीम को लेकर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में वहाब रियाज मौजूदा पाक टीम को इतिहास की सबसे बूरी टीम बताकर सुर्खियां बंटोरी है। हालांकि इस दौरान होस्ट ने वहाब को जमकर ट्रोल किया।
पाक टीम को लेकर क्या बोल गए पूर्व चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज
दरअसल एशिया कप 2023 से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में और टी20 वर्ल्ड कप में अपने से कम दर्जे की टीमों के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कुछ महीनों पहले खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम यूएसए के हाथों हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ऐसे में इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम को फैंस समेत कई दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटरों से जमकर आलोचनाओं से समाना करना पड़ा।
इस बीच उस समय के पाक टीम के चीफ सेलेक्टर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने पाकिस्तान टीम को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल पाकिस्तानी टीवी शो हंसना मना है में नजर आए वहाब रियाज से जब होस्ट ताबिश हाशमी ने पूछा कि "मौजूदा पाकिस्तान टीम पाक क्रिकेट इतिहास की सबसे बूरी टीमों में से एक है। बांग्लादेश से, यूएसए से हार चुकी है।" इसका जवाब देते हुए वहाब रियाज ने हां में हामी भरते हुए कहा कि 'हां' इस दौरान होस्ट ताबिश ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि 'यह टीम आपने बनाई है।'
वहाब रियाज के कार्यकाल में कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
वनडे वर्ल्ड कप में मिली करारी शिकस्त के बाद वहाब रियाज को इमाम उल हक की जगह पाक टीम का चीफ सलेक्टर बनाया गया। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पीसीबी ने वहाब रियाज की छूट्टी कर दी थी।