harshit rana

Credit X

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हर्षित राणा ने इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से तीखी बहस करते नजर आए थे। उस मुकाबले में राणा ने स्टार्क पर जमकर बाउंसर बरसाए जिसके बाद स्टार्क ने राणा से मजाकिया अंदाज में कहा की 'हर्षित, मैं तुमसे तेज गेंद फेंकता हूं। मेरी याददाश्त बहुत तेज हैं।' हालांकि हर्षित राणा ने आखिरकार स्टार्क को 26 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इस बीच हर्षित राणा ने हाल ही में इस पूरी बहस पर खुलकर बात की है।

स्टार्क से साथ बहस पर हर्षित राणा का बड़ा खुलासा

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा हाल ही में रणवीर अलवालिया के पॉडकास्ट में नजर आए हैं। इस शो में हर्षित राणा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मिचेल स्टार्क के साथ ही तीखी बहस को लेकर बड़ा खुलासा किया। राणा ने कहा “मैंने काफी समय बाद उस पर बाउंसर फेंकी। उनमें से एक उसके हेलमेट पर लगी। जब उसने स्लेजिंग की, तो मैंने बस हँसकर टाल दिया। लेकिन जब मैं रन-अप के लिए वापस जा रहा था, तो मैंने सोचा 'मर गया। अब ये मारेगा मुझे बाउंसर'।

और फिर, पीछे से, विराट भाई और केएल भाई चिल्लाते रहे 'मारता रह, मारता रह, इधर ही मार इसको' (उसे एक ही जगह पर मारते रहो!)। मैंने कहा 'भैया आप तो खेल लोगे, मेरे सर पे लगेगी!'" हर्षित ने बीयर बाइसेप्स पॉडकास्ट पर उस पल को याद करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा, ‘‘दूसरे टेस्ट मैच में उसने वास्तव में मेरे हेलमेट पर मारा था।’’

ये भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ हर्षित राणा साबित होंगे एक्स फैक्टर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

हर्षित का भारतीय क्रिकेट टीम में सफ़र उतार-चढ़ाव भरा रहा। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें मौके मिले और उनके कुछ प्रदर्शनों की खूब तारीफ़ हुई। हालाँकि, उसके बाद से वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज़ में उन्हें कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हालाँकि, उसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट की बात करें तो वह टीम का हिस्सा बने हुए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे।