आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा। इस आयोजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज करके सभी को चौंका दिया था। हालांकि इसके बाद गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया था कि शायद पैंसों के चलते दिल्ली और पंत के रास्ते अगले हो गए होंगे। हालांकि पंत ने दिल्ली से रिलीज से जाने पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर बड़ा खुलासा किया है।
पैसों के चलते पंत ने छोड़ा होगा दिल्ली - गावस्कर
दरअसल स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा था कि 'कभी-कभी जब खिलाड़ी को रिटेन किया जाना होता है तो फेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर कुछ असहमती रही होगी। तभी तो हम देखते हैं कई खिलाड़ियों को नंबर 1 रिटेंशन फीस से ज्यादा पैसे मिले है। इसलिए मुझे लगता है कि शायद दिल्ली और पंत के बीच ऐसा ही कुछ मामला रहा होगा। मुझे लगता है कि दिल्ली निश्चित रुप से पंत को वापस लाना चाहेगी। उनको एक कप्तान की जरुरत है।'
वीडियो पर कमेंट करते हुए पंत ने तोड़ी चुप्पी
स्टार स्पोर्ट्स के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए पंत ने खुलासा किया है कि यह केवल पैसों के बारे में नहीं है। दरअसल पंत ने स्टार स्पोर्ट के वीडियो पर अपने आधिकारिक अकाउंट से रिप्लाई करते हुए लिखा ' मेरा रिटेंशन निश्चित रूप से पैसे के बारे में नहीं था अभी मैं बर इतना कह सकता हूं'
खत्म हुआ 7 सालों का सफर
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। हालांकि 2021 में फ्रेंचाइजी ने उनका नई जिम्मेदारी सौंपते हुए कप्तान बना दिया था। मगर 2022 के आखिर में ऋषभ पंत एक भयंकर कार दुर्घटना का शिकार हुए। जिसके चलते वह आईपीएल 2023 नहीं खेल सके। हालांकि पंत ने आईपीएल 2024 में शानदार वापसी की। गौरतलब है कि पंत को रिलीज किए जाने के बाद दिल्ली ने अक्षर पटेल समेत कुलदीप यादव, स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है।