
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में कल यानी 2 जुलाई से खेला जाएगा। लीड्स टेस्ट में शानदार जीत के बाद जहां मेजबान टीम 2-0 से बढ़त की मंशा से मैदान पर उतरेगी। वहीं भारतीय टीम बर्मंघिम टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में वापसी की उम्मीद से मैदान में उतरेगी। हालांकि इस मुकाबले में बारिश काफी निर्णायक साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम बर्मिंघम में पांच दिनों तक खेले जाने वाले मैच से पहले बारिश का पूर्वानुमान जानने की कोशिश करेंगे।
भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान बर्मिंघम में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
2 से 6 जुलाई के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के बारिश से बाधित होने की उम्मीद है। एक्यूवेदर के मुताबिक टेस्ट मैच के पहले दिन यानी 2 जुलाई को बर्मिंघम में 82 फीसदी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बर्मिंघम का तापमान भी 22 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। साथ ही हवाओं की रफ्तार 19 किमी प्रति घंटा चलने की उम्मीद है। जिसके चलते मुकाबला बाधित हो सकता है।
हालांकि इसके बाद मैच के दूसरे और तीसरे दिन यानी 3 और 4 जुलाई को बारिश नहीं होगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। साथ ही तापमान भी 25 डिग्री के करीब रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि मैच के आखिरी दो दिन यानी 5 और 6 जुलाई को क्रमश: 66 और 60 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। दोनों दिन तापमान 20 और 22 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है। ऐसे में बर्मिंघम में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में बारिश के चलते बाधित होने की संभावना है।
ये भी पढ़े: एजबेस्टन टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय कोच ने रवींद्र जडेजा को लेकर दिया सनसनीखेज बयान
बर्मिंघम में भारत का खराब रिकॉर्ड
गौरतलब है कि बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत ने 1967 से लेकर अब तक 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से भारत को 7 मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारत 1986 में एक मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल हुई थी।