
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी WCL के दूसरी सीजन का आगाज 18 जुलाई से यूनाइटेड किंगडम में होने जा रहा है। 16 दिनों तक चलने वाली इस लीग में छह टीमें प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होगी। इस आर्टिकल में हम इस लीग के शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएंगे।
WCL 2025 के मुकाबले कब से खेले जाएंगे?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आगाज 18 जुलाई से बर्मिंघम में मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। वहीं सीजन का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को एजबेस्टन में खेला जाएगा।
WCL 2025 में कब होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर?
इस लीग में भारत, पाकिस्तान समेंत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। 18 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ लीग का आगाज होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 20 जुलाई को नॉर्थमप्टन के काउंटी ग्राउंड पर शाम 5 बजे से खेला जाएगा।
WCL 2025 के मैच भारत के कहां देखें?
WCL के मैचों का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर किया जाएगा। वहीं इस लीग के पूरे मुकाबले फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।
WCL 2025 का शेड्यूल:
18 जुलाई (शुक्रवार): इंग्लैंड चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन - रात 9 बजे
19 जुलाई (शनिवार): वेस्टइंडीज चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन - शाम 5 बजे
19 जुलाई (शनिवार): इंग्लैंड चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन - रात 9 बजे
20 जुलाई (रविवार): भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन - रात 9 बजे
22 जुलाई (मंगलवार): इंग्लैंड चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन - शाम 5 बजे
22 जुलाई (मंगलवार): भारत चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन - रात 9 बजे
23 जुलाई (बुधवार): ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन - रात 9 बजे
24 जुलाई (गुरुवार): दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनाम इंग्लैंड चैंपियन - रात 9 बजे
25 जुलाई (शुक्रवार): पाकिस्तान चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन - रात 9 बजे
26 जुलाई (शनिवार): भारत चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन - शाम 5 बजे
26 जुलाई (शनिवार): पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज़ चैंपियंस - रात 9 बजे
27 जुलाई (रविवार): दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस - शाम 5 बजे
27 जुलाई (रविवार): भारत चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस - रात 9 बजे
29 जुलाई (मंगलवार): ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस - शाम 5 बजे
29 जुलाई (मंगलवार): भारत चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज़ चैंपियंस - रात 9 बजे
31 जुलाई (गुरुवार): सेमीफाइनल 1 - SF1 बनाम SF4 (एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम) - शाम 5 बजे
31 जुलाई (गुरुवार): सेमीफाइनल 2 - SF2 बनाम SF3 (एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम) - रात 9 बजे
2 अगस्त (शनिवार): फाइनल (एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम) - रात 9 बजे
WCL 2025 स्कॉड:
इंडिया चैंपियन: युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, गुरकीरत मान।
पाकिस्तान चैंपियन: मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियन: ब्रेट ली, शॉन मार्श, क्रिस लिन, मोइसेस हेनरिक्स, बेन कटिंग, डार्सी शॉर्ट, नाथन कूल्टर-नाइल, पीटर सिडल, कैलम फर्ग्यूसन, डैन क्रिश्चियन, बेन डंक, स्टीव ओ'कीफ, रॉब क्विनी, जॉन हेस्टिंग्स।
इंग्लैंड चैंपियन: इयोन मोर्गन, मोइन अली, एलेस्टेयर कुक, इयान बेल, रवि बोपारा, समित पटेल, लियाम प्लंकेट, क्रिस ट्रेमलेट, अजमल शहजाद, दिमित्री मस्कारेन्हास, फिल मस्टर्ड, टिम एम्ब्रोस, रयान साइडबॉटम, स्टुअर्ट मीकर, उस्मान अफजल।
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस: एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, एल्बी मोर्कल, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, वेन पार्नेल, जेजे स्मट्स, हार्डस विलोजेन, रिचर्ड लेवी, डेन विलास, सारेल एर्वी, डुआने ओलिवियर, मोर्ने वैन विक, आरोन फैंगिसो।
वेस्टइंडीज चैंपियंस: क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, शेल्डन कॉटरेल, शिवनारायण चंद्रपॉल, चैडविक वाल्टन, शैनन गेब्रियल, एशले नर्स, फिडेल एडवर्ड्स, विलियम पर्किन्स, सुलेमान बेन, डेव मोहम्मद, निकिता मिलर।