
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पर्सनल जीवन में कही उठापटक चल रही है। पिछले दिनों वाइफ नताशा स्टानकोविच के साथ तलाक होने के चलते हार्दिक सुर्खियों में रहे थे। अब इस बीच हार्दिक पांड्या ग्रीस में ब्रिटीश सिंगर जैसमिन वालिया के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं। दोनों की फोटोज व वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि दोनों उनमें साथ नजर नहीं आ रहे लेकिन दोनों एक समय एक ही जगह मौजूद नजर आ रहे हैं।
आखिर कौन है जैसमिन वालिया
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ब्रिटीश सिंगर जैसमिन वालिया के साथ बढ़ रही नजदीकियां सुर्खियां बना रही है। दोनों एक दूसरे की इंस्टाग्राम पोस्ट पर जमकर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने जैसमिन वालिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए फोटोज को लाइक किया।
दरअसल जैसमिन वालिया का जन्म इंग्लैंड के एसेक्स में हुआ। उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैसमिन सबसे पहले फैंस के बीच ब्रिटीश रिएलिटी टीवी सीरीज, द ओनली वे इज एसेक्स से फेमस हुई थी। इसके बाद 2010 में इन्होंने शो में एक्स्ट्रा के रूप में शुरुआत की, लेकिन जल्द ही अपनी पहचान बनाई और 2012 में यह शो की मुख्य कास्ट के तौर पर जगह बनाने में कामयाब रही।
जैसमिन ने 2017 में जैक नाइट के साथ बॉम डिगी गाने को रिलीज किया। यह गाना भंयकर हिट हुआ। बाद में सिंगर इसे बॉलीवुड मुवी सोनू के टीटू की स्वीटी में भी गाते नजर आए। 29 वर्षिय जैसमिन 2022 में नाइट्स एंड फाइट्स नामक म्यूजिक वीडियो में बिग बॉस फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ नजर आ चुकी है।
वहीं, जैसमिन वालिया ने ग्रीस में हार्दिक पांड्या के पूल के पास वीडियो को लाइक किया। इसके बाद से दोनों के बीच डेटिंग के चर्चे जोरों पर हैं। फैंस का मानना है कि नताशा के साथ तलाक के बाद हार्दिक पांड्या इस ब्रिटिश सिंगर को डेट कर रहे हैं। इस बीच इन दोनों के वीडियो और तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।