rishabh pant

Courtesy: BCCI/X

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के नजरिए से अहम इस मुकाबले में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने कीवी टीम के 259 रनों के जवाब में 16 रनों के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया है।

इस बीच सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पंत विकेट के पीछे से  वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के एजाज पटेल को थोड़ा फुलर गेंदबाजी करने की सलाह देते है। हालाँकि इस गेंद पर पटेल चौका जड़ देते हैं। इस घटना के बाद पंत का मजेदार रिएक्शन सामने आता है। 

बीच मैच आपस में भीड़े  पंत और वॉशिंगटन सुंदर   

अक्सर ऋषभ पंत स्टंप के पीछे अपनी मजेदार कमेंट्री के लिए जाने जाते रहे हैं। पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल  पंत विकेट के पीछे से  वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के एजाज पटेल को थोड़ा फुलर गेंदबाजी करने की सलाह देते हुए कहते हैं कि "वॉशी तुम इसको थोड़ा आगे गेंद डाल सकता है, थोड़ा बाहर डाल सकते हो।" हालाँकि इस गेंद पर पटेल वहीं पर खड़े होकर जबरदस्त चौका जड़ देते हैं। इसके बाद पंत कहते हैं कि "यार मेरे को क्या पता इसे हिंदी आती है।"

हालांकि इस वाकये के कुछ समय बाद ही वॉशिंगटन सुंदर एक बेहतरीन गेंद की मदद से पटेल को बोल्ड करके पवेलियन भेज देते हैं। पटेल 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। 

वॉशिंगटन सुंदर ने मैच में चटकाए 7 विकेट

वाशिंगटन सुंदर ने जनवरी, 2021 के बाद पहली बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेला। यह ऑफ स्पिनर के लिए एक यादगार साबित हुआ। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करवाते हुए पहली पारी में 7 विकेट लिए। और न्यूजीलैंड 259 रनों पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही सुंदर ने 7/59 के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े अपने नाम दर्ज करवा लिए है। उनके साथ, रविचंद्रन अश्विन ने भी पहले दिन 3 विकेट लिए। 

न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने 141 गेंदों पर 76 रन बनाए जबकि रचिन रवींद्र 105 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया। मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल 16/1 पर समाप्त किया।