australian polo player isolated after testing positive for covid 19 ahead of paris olympics 2024

Picture Credit: X

फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों के महाकुंभ को शुरु होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है। 26 जुलाई से शुरु होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलियन वाटर पोलो टीम का एक खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है।

पेरिस ओलंपिक शुरु होने से पहले आया कोविड का मामला 

2024 के पेरिस ओलंपिक से कुछ दिन पहले फ्रांस की राजधानी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। दरअसल खेलों के इस महाकुंभ से पहले ऑस्ट्रेलियाई वाटर पोलो टीम के एक अनाम सदस्य को COVID-19 के पॉजिटिव टेस्ट के बाद आइसोलेट किया गया है। 

हालाकि, मीयर्स ने एथलीट की पहचान का खुलासा नहीं करते हुए जोर देकर कहा कि प्रभावित एथलीट के निकट संपर्क में रहने वाले सभी व्यक्तियों को भी निगरानी में रखा गया है और उनका टेस्ट किया जा रहा है। मीयर्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे साथ वाटर पोलो के दो खिलाड़ी होने वाले थे, हालांकि, वर्तमान में हमारी टीम का एक खिलाड़ी कोविड से संक्रमित है, जिसका कल रात पता चला था। 

"इसलिए एहतियात के तौर पर वे आज सुबह हमारे साथ शामिल नहीं हो रहे हैं। मुझे इस बात पर जोर देने की आवश्यकता है कि हम कोविड का इलाज फ्लू जैसे अन्य कीड़े से अलग नहीं कर रहे हैं। यह टोक्यो नहीं है। एथलीट विशेष रूप से अस्वस्थ नहीं है और वे अभी भी ट्रैनिंग ले रहे हैं लेकिन एक ही कमरे में सो रहे हैं, "

मीयर्स ने आगे कहा कि पूरी टीम अपने ट्रेनिंग सेशन को निर्धारण के अनुसार जारी रखेगी। साथ ही एहतियात के तौर पर मास्क पहन रहे हैं।  कल रात देर उनके लक्षणों का पता चला और अच्छी बात यह है कि हमारे अपने टेस्ट  उपकरण होने का मतलब है कि हम उस जानकारी को वास्तव में जल्दी से प्राप्त कर सकते हैं और निदान और उपचार दोनों में हस्तक्षेप कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुकाबले की बात करे तो हम तब तक इंतजार करेंगे जब तक कि वह स्पष्ट नहीं हो जाती और हमें अपने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैरोलिन ब्रोडरिक से जानकारी नहीं मिल जाती।