vinesh phogat lashes out at pt usha accuses ioa president for doing politics at paris olympics 2024

Picture Credit: X

भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में ओवर वेट होने के चलते गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई घोषित कर दिया गया था। उस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने विनेश फोगाट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस बीच हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में विनेश ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए पीटी ऊषा उस दौरान हुई मुलाकात पर खुलकर बात की। इसके साथ ही  विनेश फोगाट ने लगाए पीटी ऊषा पर उस मामले में भी राजनीति करने के आरोप लगाए है। 

डिसक्वालीफाई किए जाने के दौरान फोगाट बीमार हो गई थीं और उन्हें खेल गांव के अस्पताल ले जाया गया था, उन्होंने आईओए अध्यक्ष को उनसे मिलने जाते देखा। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।  लेकिन विनेश के भारत के भारत लौटने के कुछ दिनों बाद, संयुक्त रजत पदक की अपील के बाद मध्यस्थता अदालत (सीएएस) के कई फैसलों के बाद, उसने चौंकाने वाला खुलासा किया है और आईओए अध्यक्ष पर उनकी अनुमति के बिना एक तस्वीर खींचने का भी आरोप लगाया है।

किसके लिए करू कुश्ती। हर जगह राजनीति है- विनेश फोगाट

राष्ट्रमंडल खेलों की कई बार की स्वर्ण पदक विजेता ने पूर्व भारतीय एथलीट पीटी उषा पर निशाना साधा, जो फिलहाल आईओए अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, जब उन्होंने पेरिस ओलंपिक में फोगाट के डिसक्वालीफाई किए जाने के बाद उनके साथ तस्वीर खिंचावाई तो विनेश ने इसे  "राजनीति" कहा। विनेश फोगाट ने एक स्थानीय समाचार चैनल के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, "मुझे नहीं पता कि मुझे वहां क्या समर्थन मिला।"

विनेश ने आगे कहा, "पीटी ऊषा मैडम अस्पताल में मुझसे मिलने आई थीं। एक तस्वीर क्लिक की गई थी...। जैसा कि आपने कहा, राजनीति में बंद दरवाजों के पीछे बहुत कुछ होता है। इसी तरह वहां  भी राजनीति हुई। इस वजह से मेरा दिल टूट गया। अन्यथा, बहुत से लोग कह रहे हैं कि 'कुश्ती मत छोड़ो', 

"किसके लिए करू कुश्ती, हर जगह राजनीति है। अनजाने में तस्वीर खींचे जाने पर पीटी ऊषा पर नाराजगी जाहिर करते हुए विनेश फोगाट ने कहा, "आप अस्पताल के बिस्तर पर हैं, जहां आप नहीं जानते कि बाहर क्या चल रहा है, आप अपने जीवन के सबसे बुरे क्षणों में से एक से गुजर रहे हैं। उस जगह पर, बस हर किसी को दिखाने के लिए कि आप मेरे साथ खड़े हैं, आप बिना बटाए फोटो खींच रहे हो, फिर सोशल मीडिया पर शेयर करके बोल रहे हो हम साथ में खड़े हैं। तो इसे सपोर्ट करना नहीं कहते।"

जुलाना से लड़ेंगी कांग्रेस सीट पर चुनाव विनेश फोगाट

भारतीय पहलवान, जिन्होंने 2024 के पेरिस ओलंपिक में हुई दुखद घटना के बाद पहलवानी को अलविदा कह दिया है। अब हाल ही में विनेश फोगाट राजनीति में शामिल हो गईं। फोगाट के शुक्रवार, 6 सितंबर को भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस शामिल हो चुकी है। उन्हें जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया था।