
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शुरु होने वाले खेलों के महाकुंभ के शुरु होने में तीन दिनों से कम समय बचा है। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत के 117 खिलाड़ी मेडल के लिए दमखम दिखाते नजर आएंगे। 15 दिनों तक चलने वाले इस खेलों के महाकुंभ का समापन 11 अगस्त को होने वाला है। पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरु होने में दो दिनों का समय बचा है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको नंबर 2 से जुड़े रोचक एवं मजेदार तथ्य बताने वाले हैं।
भारत के लिए दो खिलाड़ियों ने जीते हैं ओलंपिक में गोल्ड मेडल
नीरज चोपड़ा (स्वर्ण पदक)
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के एक मात्र खिलाड़ी है। इस शानदार कारनामे के साथ नीरज चोपड़ा ने पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा की बराबरी की थी।