3 days to go sportstiger

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 का ओयजन होने जा रहा है। 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच ओयजित होने वाले इस खेलों के महाकुंभ में भारत समेत करीब 200 देशों के खिलाड़ी मेडल के लिए अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे।  खेलों के इस महाकुंभ में अब तीन दिनों का समय बचा है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम ओलंपिक इतिहास में 3 नंबर से जुड़े कुछ अनोखे और रोचक तथ्य आपके सामने रखेंगे। 

ओलंपिक इतिहास में बैडमिंटन में भारत ने जीते हैं तीन पदक 

साइना नेहवाल  (कांस्य पदक, लंदन 2012)

saina nehwal sportstiger

लंदन ओलंपिक में साइना नेहवाल ने पहले सबरीना जैक्वेट (21-9,21-4) और फिर लियान टैन को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।  साइना नेहवाल ने राउंड ऑफ 16 में याओ जी (21-14,21-16) को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंतिम आठ का मुकाबला साइना लिए चुनौतीपूर्ण रहा। हालांकि आखिर में साइना ने दो करीबी सेटों (21-15,22-20) में जीत दर्ज की।

इसके बाद साइना नेहवाल फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। वह सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन वांग यिहान से 21-13,21-13 से हार गईं।  साइना ने दूसरे गेम की शुरुआत में ही चोटिल वांग शिन के रिटायर होने के बाद पहला गेम 21-18 से जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया। साइना नेहवाल ओलंपिक पोडियम पर खड़े होने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं।