
Credit: BCCI
अगले महीने की शुरुआत में यूएई में एशिया कप का ओयजन होने वाला है। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है। बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में नजर नहीं आए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि एशिया कप के फौरन बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मध्यनजर बुमराह को एशिया कप टीम में नहीं चुना जाएगा। ऐसे में उनकी जगह यह तीन गेंदबाज भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।
बुमराह की जगह इन तीन गेंदबाजों की हो सकते हैं भारत की एशिया कप टीम में एंट्री
3. प्रसिद्ध कृष्णा
prashidh
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए ओवल टेस्ट में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा एशिया कप में बुमराह की अनुपलब्धता में चनयकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं। कृष्णा ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइट्ंस की ओर से घातक गेंदबाजी कराते हुए उन्हें प्ले ऑफ में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। कृष्णा के नाम 66 आईपीएल मैचों में 74 विकेट दर्ज है। ऐसे में उनकी एंट्री एशिया कप में भारतत के लिए मददगार साबित हो सकती है।
2. मुकेश कुमार
एशिया कप 2025 में मुकेश कुमार की भारतीय टीम में एंट्री कई फैंस को हैरान करने वाली लग सकती है। हालांकि मुकेश कुमार ने आईपीएल 2025 में बढ़िया गेंदबाजी के साथ साथ सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने पिछले 17 टी-20 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए है। हालांकि अब तक उनकी भारतीय टी-20 में एंट्री नहीं हुई है। हालांकि बुमराह की जगह चयनकर्ता इस युवा गेंदबाज पर भरोसा जता सकते हैं।
1. अर्शदीप सिंह
भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी-20 फॉर्मेट में लगातार शानदार गेंदबाजी कराकर चयनकर्ताओं की ओर अपना ध्यान खिंचा है। वह पिछले साल भारत की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। ऐसें में अगर जसप्रीत बुमराह एशिया कप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो अर्शदीप सिंह उनकी जगह चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं।