harry brook tops icc test rankings shubman gill made a big leap sportstiger

Picture Credit: X

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 5 अगस्त के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत ने तेज गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ भारत ने सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद आखिरी में सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाबी हासिल की। इस सीरीज में 9 बल्लेबाजों ने 400 से अधिक रन बनाकर इतिहास रचा। इस आर्टिकल में हम एक सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालेंगे। 

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 400+ रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में 9 बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचा दिया है। इस लिस्ट में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें कप्तान शुभमन गिल 754 रनों के साथ टॉप पर है। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (532 रन), रवींद्र जडेजा (516 रन) और आखिरी टेस्ट में चोट के चलते बाहर हुए ऋषभ पंत (479 रन) के साथ इस लिस्ट में जगह बनाई है। 

वहीं इनके अलावा जो रूट (537 रन) इंग्लिश टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं। उनके अलावा हैरी ब्रूक 481 रनों के साथ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद है। इनके अलावा बेन डकेट और जैमी स्मिथ भी लिस्ट में क्रमश: 462 और 434 रन बनाकर एक सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मौजूद है। गौरतलब है कि यह पहली बार हुआ है जब एक सीरीज में 9 खिलाड़ियों ने 400 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले यह कारनामा 1975-76 में वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुआ था। जिसमें 8 बल्लेबाजों 400 से अधिक रन बनाए थे। 

एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक 400+ रन

9 - भारत का इंग्लैंड दौरा 2025

8 - वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलिया दौरा 1975-76

8 - एशेज 1993

7 - इंग्लैंड में एशेज 1985