aman sehrawat sheds 4 5kg to appear in bronze medal match at paris olympics 2024

Picture Credit: X

पेरिस ओलंपिक का 14वां दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने 8 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबले में मिली करारी हार के बाद 9 अगस्त की रात खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में  प्यूर्टो रिको के पहलवान डेरियन क्रूज़ को 13-5 से जीत दर्ज करते हुए पदक अपने नाम किया था। इस बीच पीटीआई की एक रिपोर्ट आई  है जिसके मुताबिक सेमीफाइनल मुकाबले के बाद का वजन तय वजन से 4 किलों 600 ग्राम ज्यादा था। उस वजन को अमन ने अगले 10 घंटों में कम करके भारत को पेरिस ओलंपिक का पांचवां कांस्य पदक जीताया। 

10 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद अमन सहरावत ने 4.6 किलो वजन

इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सेमीफाइनल मैच के बाद अमन का वजन भी 4.6 किलो बढ़ गया था। इसके बाद अमन ने अगले 10 घंटों में कड़ी मेहनत की और कांस्य पदक मुकाबले से पहले वजन कम किया। इस अहम मुकाबले से पहले अमन पूरी रात नहीं सोए और अपने वजन कम करने में लगे रहे। 

इस दौरान कम समय के बावजूद अमन ने डेढ़ घंटे के मैट सेशन के बाद दो सीनियर कोचों की सलाह पर कुश्ती करने का प्रयास किया। उसके बाद एक घंटे हॉट बाथ सेशन हुआ। इसके बाद रात साढ़े 12 बजे जिम गए। वहां लगातार 1 घंटे तक ट्रेडमिल पर दौल लगाई। जिसके चलते उनका खूब पसीना बहा और इससे उन्हें वजन कम करने में मदद मिली। अमन यहीं नहीं रूके इसके बाद कुछ ब्रेक लेकर पांच-पांच मिनट सौना बाथ के पांच सेशल लिए। यहां तक अमन का वजन महज 900 ग्राम ज्यादा था। 

इसके बाद फुल बड़ी मसाज के बाद 15 मिनट की रनिंग और जॉगिंग सेशन के बाद अमन का वजन सुबह साढे 4 बजे 56.9 किलो था। जो उनकी तय कैटेगरी से 100 ग्राम कम था। बता दें कि  7 अगस्त को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को तय वजन से 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते फाइनल मुकाबले से पहले  डिसक्वालीफाई कर दिया था। हालांकि विनेश ने बढ़े हुए 2.7 किलो वजन को कम करने के लिए रातभर मेहनत की लेकिन आखिर में 100 ग्राम वजन ज्यादा रह गया।