bcci refutes rumours of india boycotting asia cup 2025 amid tensions with pakistan sportstiger

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के साथ सभी संबंध में खत्म कर दिए हैं। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि इस बारे में बीसीसीआई सचिव का बड़ा बयान सामने आया है। 

एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने को लेकर बीसीसीआई सचिव ने तोड़ी चुप्पी 

दरअसल पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि एशिया क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के हेड पाकिस्तान के मोहसिन नकवी होने के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मेन्स एशिया कप 2025 में भारतीय टीम हिस्सा नहीं लेगी। इस बीच इस बारे में बीसीसीआई सचिव का बड़ा बयान सामने आया है। हालांकि बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने चल रही सभी न्यूज रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंटों से हटने का फैसला किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए बयान में सैकिया ने कहा, "आज सुबह से ही हमें कुछ ऐसी खबरें मिली हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। ये दोनों ही एसीसी के इवेंट हैं। ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने एसीसी के इवेंट के बारे में कोई चर्चा नहीं की है और न ही कोई कदम उठाया है। एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है। इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाली सीरीज पर है। एशिया कप या एसीसी के किसी अन्य इवेंट से जुड़ा मामला किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है, इसलिए इस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से काल्पनिक और अटकलें हैं।"

सैकिया ने आगे कहा "यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई जब भी एसीसी के किसी इवेंट पर चर्चा करेगा और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेगा, तो मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी।" बता दें कि इस साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है। हालांकि पाकिस्तान के भारत नहीं आने के चलते इसका आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर हो सकता है।