
Credit: England Cricket
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। कंधे की चोट के चलते इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स के साथ ही 4 साल बाद भारत के खिलाफ सीरीज में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज को भी इंग्लैंड ने आराम दिया है।
बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ओवल टेस्ट से बाहर
मेजबान इंग्लैंड को भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के दो खतरनाक खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी।
ओवल टेस्ट को लेकर प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए लिखा "इंग्लैंड मेन्स टीम ने गुरुवार से द ओवल में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे रोथसे पांचवें टेस्ट के लिए अपनी इलेवन में चार बदलावों की घोषणा की है।
कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी टीम में नहीं हैं। इंग्लैंड ने जैकब बेथेल को शामिल किया है, जो छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। सरे के गेंदबाज़ गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग भी टीम में शामिल हैं।"
ये भी पढ़े: भारत-पाक सेमीफाइनल मुकाबला रद्द, भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया इनकार
गौरतलब है कि मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लिश कप्तान गेंदबाजी के दौरान अपने कंधे को कई बार पकड़ते नजर आए थे।
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।