arjun babuta finishes fourth in men s 10m air rifle final

Picture Credit: X

26 जुलाई से शुरु हुए पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में रमिता जिंदल ने 7वें पायदान पर मुकाबला समाप्त किया। उसके बाद भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता भी 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में काफी करीब आकर पदक जीतने से चुक गए। 

मेडल जीतने से चुके निशानेबाज अर्जुन बाबुता 

भारत के अर्जुन बाबूटा  29 जुलाई को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। जिसके चलते उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में खाली हाथ लौटना पड़ा। भारतीय निशानेबाज ने अपने 20 शॉट्स में 208.4 का स्कोर किया और वह क्रोएशिया के मिरान मैरिकिक के साथ कांस्य पदक की दौड़ में बने रहे, लेकिन अंततः 0.9 अंक से चूक गए।

भारतीय युवा निशानेबाज ने शॉट्स की पहली सीरीज के बाद चौथा स्थान हासिल किया, उन्होंने सीरीज 2 में वापसी करते हुए तीसरे पायदान पर जगह बनाई। भारतीय ने 10.6 और 10.8 के स्कोर के बाद दूसरा स्थान हासिल किया और 13 और 14 के शॉट के बाद 9.9 और 10.6 के साथ अपना दबदबा जारी रखा। हालांकि, वह पदक की दौड़ में बने रहे। लेकिन आखिर में चौथे स्थान पर खिसक गए। गौरतलब है कि यह अर्जुन की पहली ओलंपिक उपस्थिति थी। 

खेले गए इस फाइनल मुकाबले में चीन के शेंग लिहाओ ने 252.2 के स्कोर के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं दूसरे पायदान पर रहे स्वीडन के लिंडग्रेन विक्टर को रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ा।