arshad nadeem sportstiger

Credits: X

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले पाकिस्तान जैवलिन स्टार अरशद नदीम पर पेरिस ओलंपिक से वापस लौटने के बाद से ही पैसों की बारिश हो रही है। इस बीच अरशद नदीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अरशद नदीम पाकिस्तान के स्वतत्रंता दिवस के मौके पर लोगों से बधाई देते नजर आ रहे हैं। तभी वीडियो में पीछे से किसी के खर्राटे लेने की आवाज साफ सुनाई दे रही थी। 

अरशद नदीम ने खर्राटों के बीच पाकिस्तानी फैंस को दी आजादी की बधाई

8 अगस्त को अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर इतिहास रच दिया था। इसके साथ ही अरशद पाकिस्तान के पहले गोल्ड मेडल जीतने वाले व्यक्तिगत खिलाड़ी भी बन चुके है। इस बीच अरशद को पेरिस से लौटने के बाद करोड़ों की इनामी राशी मिली। साथ ही भैंस से लेकर कई करें तोहफे के तौर पर मिले। 

इस बीच 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दौरान अरशद नदीम ने एक वीडियो मैसेज के जरिए पाकिस्तानी आवाम उनके कैंपेन का हिस्सा बनने की अपील की है। जिसमें अरशद नदीम पाकिस्तानी आवाम से 14 अगस्त को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल अपडेट करके पाकिस्तानी परचम में तब्दील करे। हालांकि इस वीडियो के बैकग्राउंड में आ रही आवाज ने सभी को हैरान किया। जिसमें अरशद के अलावा एक आदमी के सोने की आवाज आ रही है। वीडियो में एक आदमी खर्राटे लेते साफ सुनाई  दे सकता है। 


मरयम नवाज ने किया 10 करोड़ इनामी राशी का ऐलान 

पाकिस्तान के इतिहास में पहले बार व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी जैवलिन स्टार अरशद नदीम की गुरबती की कहानी सबने देख ली है। मार्च 2024 में अरशद के पास जैवलिन खरीदने के पैंसे नहीं थे। अब पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही एथलीट पर पैसों की जमकर बारिश होने लगी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने अरशद के लिए 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की इनामी राशी का ऐलान किया है। इसके साथ नदीम के होमटाउन खानेवाल में नदीम के नाम पर एक स्पोर्ट्स सिटी बनाने की घोषणा भी की थी।