
Picture Credit: X
पाकिस्तान टीम के चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 14 जनवरी को कराची में खेले गए ट्राई सीरीज फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम फखर जमान के साथ चोटिल सईम अयूब की जगह पारी की शुरुआत करते नजर आए। हालांकि इस बीच उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है। मगर पाकिस्तान टीम के अंतरिम कोच आकिब जावेद ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है।
बाबर आजम को लेकर आकिब जावेद ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने बाबर का नंबर तीन की जगह बतौर ओपनर टीम में शामिल करके उनकी मुश्किलें और बड़ा दी है। बाबर आजम ट्राई सीरीज में महज 62 रन ही बना सके। जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि पाकिस्तान के अंतरिम कोच आकिब जावेद इस समय उनके समर्थन में उतरे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आकिब जावेद ने बाबर आजम के ओपनिंग को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। जावेद ने कहा कि "मेरा अभी भी मानना है कि जिस तरह से बाबर खेल रहा है, उसे इन पिचों पर ओपनिंग करनी चाहिए और पहले 10 ओवरों का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। इसके अलावा, वह लंबी पारी नहीं खेल सकते हैं। मुझे लग रहा है कि आगे किसी अहम मुकाबले में उनके बल्ले से बड़ी पारी आने वाली है।"
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के साथ करने वाली है। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से दुबई में होगा।