
Credit: IPL
RR's strongest playing XI for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मुकाबले में डिफेंडिंग चैपियन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइज हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करने वाली है। अबकी बार राजस्थान रॉयल्स नजरें 17 बरस बाद दूसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होगी। इसके लिए राजस्थान ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षा, वनिंदु हसरंगा और तुषार देशपांडे जैसे शानदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था। इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की सबसे मजबूत प्लेइंग इेलवन पर एक नजर डालेंगे।
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन
जोस बटलर के रिलीज किए जाने के बाद कप्तान संजू सैमसन के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसावाल के साथ राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। जायसावाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आए थे। ऐसे में वह आगामी टी20 में अपनी फॉर्म जारी रखने की कोशिश करेंगे। वहीं संजू सैमसन ने भी घरेलू क्रिकेट के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बढ़िया पारियां खेली थी।
मध्यक्रम के बल्लेबाजः नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर
आईपीएल 2025 में केकेआर के पूर्व कप्तान नीतीश राणा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत देते नजर आएंगे। वहीं इनके बाद चौथे नंबर पर युवा धमाकेदार बल्लेबाज रियान पराग रन गति को बढ़ाते नजर आएंगे। वहीं पांचवें नंबर पर ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करते दिखेंगे। हालांकि जुरेल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से औसत रहा है। मगर टीम मैनजमेंट उम्मीद करेगा की जुरेल अपने लय हासिल करें। शिमरोन हेटमायर को इस सीजन में फिर से आरआर के लिए एक मैच फिनिशर की भूमिका निभाते दिखेंगे।
ऑलराउंडरः युद्धवीर सिंह
राजस्थान रॉयल्स को ऑलराउंडर युद्धवीर सिंह को बल्ले और गेंद से शानदार योगदान की उम्मीद होगी । उनकी अच्छी बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए, आरआर टीम मैनेजमेंट उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी दे सकता है।
गेंदबाजः जोफ्रा आर्चर, वनिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा और महेश दीक्षा
इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के पेस अटैक यूनिट की अगुवाई करते नजर आएंगे। जबकि वनिंदु हसरनागा टीम की स्पिन यूनिट अगुवाई करेंगे। संदीप शर्मा ने 2023 से आरआर के लिए शानदार काम किया है और उन्हें आरआर की तेज गेंदबाजी यूनिट को मजबूत करने के लिए फिर से अपना से शानदार प्रदर्शन करने की जरुरत होगी। वहीं श्रीलंकन स्टार स्पिनर महेश दीक्षा भी गेंद के साथ अपना जादू दिखाते नजर आएंगे।