will axar patel play india vs pakistan asia cup 2025 super four match sportstiger

Picture Credit: X

ओमान के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी एशिया कप मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 21 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। अब भारत को सुपर-4 में 21 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है। हालांकि इस मैच से पहले ओमान के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल के सिर में लगी चोट ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि इसको लेकर फील्डिंग कोच ने बड़ी अपडेट दी है। 

कैसे चोटिल हुए अक्षर पटेल?

दरअसल ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ओमान भारत से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी थी। इस दौरान शिवम दुबे की एक गेंद पर ओमान के बल्लेबाज हम्माद मिर्जा ने गेंद को मिड-ऑफ की तरफ पूस किया। ऐसे में फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल कैच की कोशिश में जमीन से सिर टकराने के चलते चोटिल हो गए। इस चोट के बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए। 

सामने आई अक्षर पटेल की चोट को लेकर बड़ी अपडेट

मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने अक्षर पटेल की चोट लेकर बड़ी अपडेट दी। हालांकि इस दौरान उन्होंने चोट को लेकर ज्यादा विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन यह कहा कि अक्षर पटेल ठीक लग रहे हैं। उन्होंने कहा " मैंने अक्षर को देखा है। वह ठीक लग रहा है। फिलहाल इतना ही कह सकता हूं।" 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में अगर अक्षर पटेल उस मुकाबले तक ठीक नहीं होते तो भारतीय कप्तान समेंत टीम मैनेजमेंट की मुसीबतें बढ़ सकती है। हालांकि फील्डिंग कोच के सकारात्मक बयान के बाद भारतीय फैंस समेंत सभी अक्षर पटेल की वापसी को लेकर उम्मीद करते नजर आ रहे हैं।