
Credit: Asia Cup 2025
अफगानिस्तान के स्टारर स्पिनर नूर अहमद ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले दो विकेटों के साथ वेस्टइंडीज के एक दिग्गज ऑलराउंडर को पछाड़ दिया और टी20 में साल 2025 के सबसे सफल गेंदबाज़ बन गए। इसके अलावा, इस युवा गेंदबाज़ ने अपना दबदबा कायम रखते हुए साल के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। इस आर्टिकल में हम टी-20 में इस साल अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन स्टार गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगे।
2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज
3. हसन अली (पाकिस्तान) – 67 विकेट
टीम से बाहर चल रहे पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हसन अली इस साल के टी20 क्रिकेट के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ बनकर उभरे हैं। 31 वर्षीय इस गेंदबाज़ ने सिर्फ़ 32 पारियों में 16.11 की औसत से 67 विकेट लिए हैं, जो इस साल के तीन सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में सर्वश्रेष्ठ है। इसके अलावा, हसन अली ने तीन बार चार विकेट और दो बार पाँच विकेट भी लिए हैं।
उन्होंने टी-20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बियर्स, पीएसएल 2025 में कराची किंग्स, पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में सियालकोट जैसी टीमों के लिए खेला है और साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए छह अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अपने देश की हरी जर्सी पहनते हुए 12 विकेट लिए हैं।
2. जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) – 70 विकेट
विकेटों की संख्या के मामले में, वेस्टइंडीज के टी20 के धुरंधर जेसन होल्डर 2025 तक 20 ओवरों के मैचों में सबसे सफल तेज गेंदबाज बने रहेंगे, जिन्होंने केवल 50 पारियों में 22.74 की औसत से 70 विकेट लिए हैं। होल्डर ने 8.68 की इकॉनमी भी बनाए रखी है और हर 15.71 गेंदों पर एक बार विकेट ले रहे हैं। इस लंबे कद के तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इनमें से 16 विकेट लिए हैं।
नाइट राइडर्स के खिलाड़ी जेसन होल्डर ने फ्रैंचाइज़ी की अबू धाबी टीम के लिए ILT20 2025 की 10 पारियों में 17 विकेट और MLC 2025 में लॉस एंजिल्स के लिए नौ विकेट लिए हैं। होल्डर ने CPL 2025 और PSL 2025 में क्रमशः सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (13 विकेट) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (17 विकेट) के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है।
1. नूर अहमद (अफगानिस्तान) – 71 विकेट
अफगानिस्तान के स्पिन जादूगर नूर अहमद ने सितंबर में 2025 पुरुष टी20 एशिया कप के नौवें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट लेकर जेसन होल्डर के टी20 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के आखिरी मुकाबले में मिले सिर्फ 1 विकेट के चलते अब वह 50 पारियों में 72 विकेट लेकर अब टी20 में साल के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, और उनका गेंदबाज़ी औसत 18.28 और इकॉनमी सिर्फ 7.27 है।
हालांकि यह युवा खिलाड़ी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए द हंड्रेड में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया, लेकिन नूर अहमद ने एमएलसी 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स (15 विकेट), आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (24 विकेट) और दक्षिण अफ्रीका 2025 में डरबन सुपर जायंट्स (13 विकेट) के लिए अपने विकेटों की झड़ी लगाकर सभी को प्रभावित किया। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए अपने पिछले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आठ विकेट भी लिए हैं।