अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को लेकर 5 दिसंबर को होने वाली ICC की बैठक एक बार फिर पोस्टपोन हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब मीटिंग 7 दिसंबर को होगी। हालांकि आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह आज वाली मीटिंग के लिए पहले ही दूबई स्थित आईसीसी कार्यालय पहुंच चुके थे। बावजूद इसके टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर आखिरी फैसला अब तक नहीं हो सका।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर वेन्यू का फैसला एक बार फिर टला
दरअसल पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए इनकार कर दिया था। इसके बाद भारत ने आईसीसी के सामने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत करने की मांग रखी। PTI की एक रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को आईसीसी की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने पर अपनी सहमति जाहिर कर दी है। हालांकि इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने कुछ शर्ते रखी है।
उन शर्तों के अनुसार आईसीसी को पाकिस्तान का फाइनेंशियल ईयर का रेवेन्यू 5.75 फीसदी तक बढ़ाने की बात की है। साथ ही 2031 तक भारत में होने वाले सभी बडे़ इवेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत ही आयोजित करने की मांग की है। हालांकि इसको लेकर आईसीसी की फाइनल मीटिंग आज यानी 5 दिसंबर को आईसीसी के दूबई स्थित कार्यलय पर होने वाली थी। मगर पाकिस्तान की शर्तों पर विचार करने के लिए रखी गई यह मीटिंग अब 7 दिसंबर तक पोस्टपोन हो गई है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की तैयारियों के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम को रेनोवेशन पर तकरीबन 12.5 बिलियन पाकिस्तानी रुपये खर्च कर चुका है।