
Picture Credit: BCCI/IPL
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलकर क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरने वाले साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक तौर पर साइन कर लिया है। फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी फैंस को दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को किया साइन
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के दौरान चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को साइन पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। ब्रेविस, जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, को सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट के बीच में घायल गुरजापनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना था।
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक आधिकारिक बयान जारी किया। फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स स्पष्ट रूप से स्पष्ट करती है कि टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दौरान रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने की प्रक्रिया के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा की गई सभी कार्रवाई आईपीएल के नियमों और विनियमों के पूर्ण अनुपालन में थी।
बयान में कहा गया है, "अप्रैल 2025 में, जेद्दा, सऊदी अरब के अबादी एआई जौहर एरिना में आयोजित आईपीएल 2025 खिलाड़ियों की नीलामी में चुने गए घायल गुरजापनित सिंह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में 2.2 करोड़ रुपये की लीग फीस के लिए डेवाल्ड ब्रेविस को साइन किया गया था।
यहां देखिए बयान
बयान में कहा गया है, "डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल खिलाड़ी विनियम 2025-27, विशेष रूप से 'रिप्लेसमेंट प्लेयर्स' के तहत क्लॉज 6.6 के अनुसार साइन किया गया था। गौरतलब है कि यदि किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को किसी सीजन के दौरान टीम में शामिल किया जाता है, तो उसे पे की गई लीग फीस को संबंधित सीजन के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा उसके पंजीकृत होने से पहले खेले गए मैचों और खिलाड़ी अनुबंध के तहत किसी भी अन्य प्रासंगिक कटौतियों को ध्यान में रखते हुए कम कर दिया जाएगा।