
BCCI श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या की जगह सुर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। वहीं टी20 समेंत वनडे में भी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के शुरुआती कार्यकाल में यह बड़ा फैसला लिया गया। इस बीच शुभमन गिल के भविष्य को लेकर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
आने वाले समय में गिल होंगे सभी फॉर्मेट में भारत के कप्तान- आर. श्रीधर
दरअसल वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के सामने खेले गए मुकाबले में चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हुए भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तान बनने में उनकी सेहत रोड़ा बन चुकी है। भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा था तो सभी का मानना था कि हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में भारत के नए कप्तान बन सकते हैं। लेकिन भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि वह नहीं चाहते कि ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाए जो मैदान से ज्यादा समय बाहर रहे।
ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए हार्दिक की बजाय सूर्या का कप्तानी सौंपी गई। साथ ही युवा शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया। ऐसे में पूर्व भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि " मेरे लिए शुभमन गिल सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वह टेस्ट मैचों और वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी के लिए प्रशिक्षु होंगे। मुझे यकीन है कि भारत उन्हें 2027 विश्व कप के बाद सभी प्रारूपों में कप्तान के रूप में देखेगा।"