बिग बैश लीग 2024-25 का 28वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने 5 विकेट के नुकसान 156 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स निर्धारित ओवरों में महज 140 रन ही बना सकी। ऐसे में मेलबर्न ने 16 रनों से शानदार जीत दर्ज की है।
मैक्सवेल की ताबड़तोड़ फिफ्टी के दम पर मेलबर्न ने जीता मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने शुरुआती 4 विकेट महज 60 रनों पर गंंवा दिए। हालांकि उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल ने मेलबर्न की लड़खड़ाती पारी को संभाला और 32 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली।
सिडनी सिक्सर्स हालांकि शुरुआती सात ओवरों में शानदार गेंदबाजी कराते हुए पहले स्टार्स के सलामी बल्लेबाज सैम हार्पर के साथ-साथ बेन डकेट 14 गेंदोंं पर 20 रन और डैन लॉरेंस को 13 में 14 रनों पर पवेलियन भेजकर मैच में पकड़ बना ली थी। हालांकि स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस के 9 गेंदों पर महज 4 रनों की पारी के बाद मैदान पर आए मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दूसरे छोर पर मौजूद ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने 41 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेलकर पांचवें विकेट के लिए 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 150 पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने जल्दी ही ओपनर जोश फिलिप का अहम विकेट खो दिया। उन्हें मार्क स्टेकीटी ने बोल्ड कर पेवलियन भेज दिया। वहीं दूसरे छोर पर मौजदू सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस ने 44 गेंदों में 53 रन बनाकर सिडनी को मैच में बनाए रखा। हालांकि मैक्सवेल ने अपनी गेंद पर विंस को कप्तान मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराकर टीम को बड़ी सफलता दिलवाई। मेलबर्न स्टार्स की ओर से स्टेकीटी ने कुल तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा पीटर सिडल, मार्कस स्टोइनिस और उसामा मीर के हिस्से 2-2 सफलताएं आई।