
Picture Credit: X
भारत के पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद सभी को चौंकाते हुए आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस बीच अश्विन की एंट्री ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बीबीएल में एंट्री हो चुकी है। इसके साथ ही आर अश्विन बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
आर अश्विन की हुई सिडनी थंडर में एंट्री
बीबीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 14 दिसंबर को पर्थ स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। ऐसे में इस आगामी संस्करण में आर अश्विन सिडनी थंडर के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। फ्रेंचाइजी से अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसका ऐलान कर दिया है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली इस टीम में खेलने वाले आर अश्विन पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
इस बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा "थंडर को इस बात का पूरा अंदाज़ा था कि वे मेरा इस्तेमाल कैसे करेंगे और वे इसका समर्थन करने के लिए काफ़ी साहसी भी थे। नेतृत्व के साथ मेरी बातचीत बहुत अच्छी रही और हम मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह से एकमत हैं। मुझे डेविड वार्नर का खेल बहुत पसंद है, और जब आपका लीडर आपकी सोच से सहमत हो तो यह हमेशा बेहतर होता है। मैं थंडर नेशन के लिए प्रदर्शन करने के लिए बेताब हूँ।"
आर अश्विन, जिन्होंने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से और पिछले हफ्ते आईपीएल से संन्यास ले लिया था, अब आगामी बीबीएल सीजन में सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे। हालांकि, वह पूरे सत्र के लिए फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह आगामी आईएलटी20 संस्करण में भी भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई के हालिया नियमों के मुताबिक कोई भी सक्रिय भारतीय मेन्स टीम का खिलाड़ी दुनियाभर की लीग में हिस्सा नहीं ले सकता। हालांकि महिला खिलाड़ियों के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है।
इस साल की शुरुआत में आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अश्विन के लिए विदेशी लीगों में खेलना संभव हो गया है। उन्होंने अगले हफ़्ते होने वाली ILT20 नीलामी के लिए सबसे ज़्यादा बेस प्राइस वाले खिलाड़ी के तौर पर पहले ही साइन अप कर लिया है। 2 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच खेले जाने वाले ILT20 के लिए उनकी प्रतिबद्धता का मतलब है कि वह BBL के पहले तीन हफ़्तों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि टूर्नामेंट 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सीज़न का होम-एंड-अवे भाग 18 जनवरी तक चलेगा। फ़ाइनल 20 से 25 जनवरी के बीच होगा।