paris 2024 olympics under threat shocking video emerges after french president welcomes israeli

Picture Credit: X

26 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक गेम्स पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि खेलों के इस महाकुंभ को आतंकी समुह हमास निशाना बना सकता है। बीते दिन फ्रांस के राष्ट्रपित  इमैनुएल मैक्रों पेरिस ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए इजरायल के खिलाड़ियों का स्वागत करने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें खुद को हमास से जुड़ा हुआ बताते हुए एक  आतंकी ने पेरिस ओलंपिक में खुन की नदियां बहाने की बात करते नजर आ रहा हैं। 

पेरिस ओलंपिक पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा 

दरअसल कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक नकाबपोश आतंकी को चेतावनी देते हुए देखा जा सकता है कि आगामी पेरिस ओलंपिक में खून की नदियां बहेंने की बात कही है।  जिसमें इज़राइल के खिलाड़ियों का खुन भी शामिल हो होगा। 23 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस एक मिनट की क्लिप में, एक अरबी भाषी फिलिस्तीन के लोगों के खिलाफ आपराधिक युद्ध में इजराइल का समर्थन करने को लेकर फ्रांस को धमकी देते हुए कहा। 

  "आपने इजराइली लोगों को हथियार प्रदान किए, आपने हमारे भाइयों और बहनों, हमारे बच्चों की हत्या में मदद की... आपने इजराइली खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों में आमंत्रित किया था। आपने जो किया है, उसके लिए आपको भुगतान करना होगा "

यह वीडियो पेरिस में दुनिया भर के लाखों खिलाड़ियों के ओलंपिक में भाग लेने से पहले एक बड़े झटके रूप में देखा जा रहा है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने हमास के आतंकी होने का दावा करने वाले व्यक्ति की पहचान की है। वहीं इसके विपरीत, हमास के अधिकारी इज्जात अल-रिशेक ने वीडियो में मौजूद आतंकी के हमास से नहीं जुड़े होने की बात कहीं है। 

इस वीडियों के आने से पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इजरायल के खिलाड़ियों का पेरिस ओलंपिक में स्वागत करते हुए उनकी सुरक्षा प्रदान करने की बात कहते हुए कहा कि  "उन्हें सुरक्षा प्रदान करना फ्रांस की जिम्मेदारी है। मैं उन सभी की कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं जो इन खिलाड़ियों के लिए जोखिम पैदा करते हैं और उन्हें धमकाते हैं।"