
Picture Credit: X
9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले टी20 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की नजरें दो अनोखे रिकॉर्ड पर हो रहेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार खेलते नजर आए हार्दिक पांड्या एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर इतिहास रच सकते हैं। उनके पास भारत के लिए T20I में वो कारनामा करने का मौका है जो कि आज तक कोई भी ऑलराउंडर नहीं कर सका।
इन दो खास रिकॉर्ड्स पर रहेगी हार्दिक पांड्या की नजरें
2. छक्कों की सेंचुरी लगाने वाले पर नजरें
टी20 एशिया कप 2025 में हार्दिक पांड्या अगर 6 छक्के जड़ते हैं तो वो टी20I फॉर्मेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे। बता दें कि भारत के लिए आज तक किसी भी ऑलराउंडर ने ये कारनामा नहीं किया है। इसके अलावा, सिर्फ रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश के लिए 100 या उससे ज्यादा टी20 छक्के मारे हैं।
1. विकेट्स की सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर
अगर हार्दिक एशिया कप 2025 में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए 6 विकेट चटकाते हैं, तो वो T20I में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लेंगे। बता दें कि टीम इंडिया का कोई भी बॉलर या ऑलराउंडर आज तक ये कारनामा नहीं कर पाया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हार्दिक ये दो खास सेंचुरी टी20 एशिया कप के दौरान लगा पाते हैं या नहीं। गौरततलब है कि 31 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने अब तक टीम इंडिया के लिए 114 टी20 मैचों में 1,812 रन और 94 विकेट चटका चुके हैं। अपने टी20 करियर में उन्होंने अब तक 135 चौके, 95 छक्के, और 11 हाफ सेंचुरी ठोकी है।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के
रोहित शर्मा - 159 मैचों में 205 छक्के
सूर्यकुमार यादव - 83 मैचों में 146 छक्के
विराट कोहली - 125 मैचों में 124 छक्के
केएल राहुल - 72 मैचों में 99 छक्के
हार्दिक पांड्या - 114 मैचों में 95 छक्के