
Picture Credit: X/@WCL
इंग्लैंड के एजबेस्टन में 2 अगस्त को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेड्स यानी WCL के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेले गए इस रोमांचक खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पहला WCL खिताब अपने नाम किया। हालांकि मैच के से पहले का WCL के मालिक हर्षित तोमर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
WCL मालिक ने लाइव इंटरव्यू में एंकर को कही ये बात
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले से पहले WCL के मालिक हर्षित तोमर के एक बयान ने सबका ध्यान अपने ओर खिंचा। जब उन्होंने लाइव इंटरव्यू में एंकर करिश्मा कोटक को WCL फाइनल के बाद प्रपोज करने की बाद सरे आम कह दी। इस बयान के बाद हर्षित राणा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुबसूरत एंकर के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।
दरअसल खिताबी मुकाबले से पहले एंकर ने WCL मालिक हर्षित राणा का इंटरव्यू कर रही थी। इस दौरान एंकर ने हर्षित राणा से पूछा कि इस टूर्नामेंट के सफल समापन के बाद वह किस तरह इसे सेलिब्रेट करेंगे। ऐसे में इस सवाल के जवाब में हर्षित तोमर ने बिना वक्त गंवाए जवाब दिया- शायद यह सब खत्म होने के बाद, मैं आपको प्रपोज करूंगा। लाइव इंटरव्यू में यह बात सुनकर करिश्मा कोटक हैरान रह गईं। वह शर्म से कुछ कदम पीछे गईं और उन्होंने हे भगवान कहकर तुरंत अपने आप को संभाला लिया। इस पूरी घटना का वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े: 'अगर हम खेलते तो हम भी....' WCL फाइनल में पाकिस्तान की हार पर सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी
यहां देखिए वायरल वीडियो:
साउथ अफ्रीका बने पहली बार WCL चैंपियन
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए खिताबी मैच की बात करें तो पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले खेलते हुए 196 रनों का बड़ा स्कोर जीत के लिए साउथ अफ्रीका के सामने रखा। हालांकि साउथ अफ्रीका ने कप्तान एबी डिविलियर्स की 120 रनों की नाबाद पारी के दम पर WCL का खिताब पहली बार अपने नाम किया।