
टीम इंडिया ने 10 सितंबर, 2025 यूएई के खिलाफ खेले गए एशिया कप मुकाबले में रिकॉर्ड जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। यूएई ने मैच की पहली पारी में केवल 57 रन बनाए, जो क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ अब तक का सबसे कम टी20I स्कोर है। भारत ने यह मैच 9 विकेट और 93 गेंद शेष रहते जीत लिया।
अगर हम भारत की टी20I जीत को शेष गेंदों की संख्या के हिसाब से गिनें, तो यूएई के खिलाफ मिली जीत अब तक की सबसे बेहतरीन जीत है। यूएई के खिलाफ मैच से पहले, 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ बची हुई गेंदों की संख्या के हिसाब से भारत की अब तक की सबसे सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन बड़ी जीतों पर एक नजर डालेंगे।
टीम इंडिया की 3 सबसे बड़ी टी20I जीत (गेंद के अंतर से)
3. बांग्लादेश बनाम भारत, एशियाई खेल सेमीफाइनल, 2023
चीन में 2023 में खेले गए एशियाई खेलों के लिए भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को बड़ी करारी शिकस्त दी थी। मैच में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर की सीमा में 9 विकेट खोकर केवल 96 रन ही बना सकी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 40) और तिलक वर्मा (नाबाद 55) ने मैच जिताऊ साझेदारी की और बांग्लादेश के खिलफ 9 विकेट और 64 गेंद शेष रहते जीत लिया।
2. स्कॉटलैंड बनाम भारत, टी20आई विश्व कप, 2021
दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर में केवल 85 रन ही बना सकी। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए, जसप्रीत बुमराह ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर 81 गेंदें रहते शानदार जीत दर्ज की। राहुल ने 19 गेंदों पर 50 रन बनाए और शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए।
1.भारत बनाम यूएई, एशिया कप 2025
मेज़बान यूएई ने अपने सभी विकेट सिर्फ़ 57 रन पर गँवा दिए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने गेंदबाज़ी में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने 4 विकेट लिए; तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 3 विकेट लिए। सूर्य कुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुँचने में लगभग 30 मिनट लगे। उन्होंने 93 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मैच जीत लिया।