vaibhav suryavanshi underlines his goals following exceptional century again

भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ चौथे यूथ वनडे मुकाबले में 143 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर भारत को सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाने में मदद की। इस मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी ने भविष्य में अपने प्रदर्शन में और बेहतरीन को लेकर बड़ा बयान दिया। 

स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ चल रही सीरीज में भारत अंडर-19 के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। पहले तीन युवा वनडे में लगातार स्कोर बनाने के बाद, सूर्यवंशी ने सीरीज के चौथे वनडे में अपनी छाप छोड़ी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने 78 गेंदों में 143 रन बनाए, जिससे भारत अंडर-19 ने खेल की पहली पारी में 363 रन बनाए।

वैभव सूर्यवंशी ने भविष्य को लेकर किया बड़ा ऐलान

अपनी पारी के जरिए सूर्यवंशी ने इतिहास का सबसे तेज़ युवा वनडे शतक बनाया और युवा वनडे इतिहास में सबसे कम उम्र के शतकवीर भी बने। उनके असाधारण प्रदर्शन के बाद, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर वैभव की एक क्लिप शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अगली बार 200 रन बनाना चाहते हैं।

सूर्यवंशी ने क्लिप में कहा, "मैं अगले मैच में 200 रन बनाने की कोशिश करूंगा। अगली बार मैं पूरे 50 ओवर खेलने की कोशिश करूंगा। मैं जितने ज़्यादा रन बनाऊंगा, मेरी टीम के लिए उतना ही बेहतर होगा। मैं अगले गेम में पूरा खेल खेलने की कोशिश करूंगा। मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करूंगा।" इसके अलावा, 14 वर्षीय ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में उनकी 269 रनों की पारी से काफी प्रेरणा ली।

सूर्यवंशी ने कहा, "मुझे उनसे (गिल से) बहुत प्रेरणा मिली क्योंकि मैंने उनका खेल देखा था। 100 और 200 रन बनाने के बाद भी उन्होंने खेल नहीं छोड़ा और टीम को आगे ले गए।"