akash deep gave india crucial breakthrough on the fifth day bowled out ollie pope

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन का खेल बारिश के चलते देर से शुरु हुआ। हालांकि भारतीय स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को पांचवें दिन की शुरुआत में ही ओली पोप को बोल्ड करते हुए अहम सफलता दिलाई है। उनकी मैजिकल बॉल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

आकाश दीप ने ओली पोप को किया बोल्ड 

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 608 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बोर्ड पर लगाए थे। हालांकि पांचवें दिन का खेल बारिश के चलते देरी से शुरु हुआ। इस बीच आकाश दीप ने मैच के 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर ओली पोप को बोल्ड कर भारत को पांंचवें दिन पहली बड़ी ब्रेकथ्रू दिलाया। 

दरअसल आकाश दीप ने पोप को बैक ऑफ लेंथ वाली गेंद फेंकी। जिसे आगे ओर धकेलने की कोशिश में अतिरिक्त उछाल से चौंक गए और उनकी बैक एल्बो पर चोट लगकर सीझे स्टंप में चली गई। पोप 50 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने का वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

भारत मजबूत स्थिति में 

मैच की बात करें तो भारत के 608 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक 30 ओवर में 111 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। भारत को जहां जीत के लिए महज 5 विकेटों की जरूरत है। वहीं इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 497 रनों की दरकार है। उनकी ओर से कप्तान बेन स्टोक्स 10 और जेमी स्मिथ 18  रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।  हालांकि मुकाबले में पूरे दिन बारिश का संकट बना रहेगा। भारत की ओर से अब तक आकाश दीप ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए हैं।