आगामी फीफा वर्ल्ड कप 2026 कनाड़ा, मैक्सिको और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट में 48 टीमें एक साथ भाग लेगी। इन टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले 11 जून से 19 जुलाई के बीच कनाड़ा, मैक्सिको और अमेरिका के 16 शहरों में खेले जाएंगे। इस बीच आगामी में कुछ महीनों में फीफा वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जाने वाले हैं। जिनमें भारत भी दूसरी टीमों से भिड़ती नजर आएगी।
भुवनेश्वर कैंप के लिए कोच इगोर स्टिमक ने की संभावित 26 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा
भारत को ग्रुप ए के अपने बचे दो क्वालिफायर मुकाबले क्रमश: 6 जून और 11 जून को कुवैत और कतर के साथ होने वाले हैं। भारत और कुवैत के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का आयोजन कोलकाता में होगा। वहीं भारत और कतर के बीच खेले जाने वाले मैच का आयोजन दोहा में खेला जाएगा।
इन मुकाबलों की तैयारी के लिए 10 मई से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप लगने वाला है। इस बीच भारतीय मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने इस कैंप में भाग लेने वाले संभावित 26 खिलाड़ियों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है। जल्द ही दूसरी लिस्ट का भी ऐलान हो सकता है।
गौरतलब है कि भारत वर्तमान में चार मैचों में चार अकों के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं ग्रुप की टॉप दो टीमें फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के राउंड 3 के लिए क्वालीफाई करगी। इसके साथ ही एएफसी एशियाई कप जिसका आयोजन 2027 में सऊदी अरब की मेजाबनी में होने वाला है उसके लिए अपनी दावेदारी पक्की करेगी।