Cristiano Ronaldo

Courtesy: X

दुनिया के स्टार फुटबॉलर्स में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल लॉन्च करके सभी को हैरान कर दिया है। रोनाल्डो के इस चैनल को केवल 90 मिनट में ही 10 लाख लोगों ने सब्सक्राइब करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं रोनाल्डो ने महज 1 दिन से कम समय में 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार कर लिए हैं। 

यूट्यूब चैनल लॉन्च होते ही रोनाल्डो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने "यूआर क्रिस्टियानो" नाम से एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू करने के सिर्फ डेढ़ घंटे के भीतर, पुर्तगाली फुटबॉल सुपरस्टार ने सभी को पीछे छोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। महज 90 मीनट में क्रिस्टियानों के चैनल को करीब दस लाख लोगों ने सब्सक्राइब करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया है। 

यहीं नहीं एक दिन से कम समय यानी 12 घंटों में रोनाल्डो के 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए है। यह भी अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके साथ रोनाल्डो सबसे कम समय में 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। 

गौरतलब है कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर 900 मिलियन से अधिक  फैन बेस के साथ, क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे अधिक फॉलोइंग वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन इसके बावजूद, कहा जाता था कि विशाल फैन बेस के कारण यूट्यूब ने फाइनेस दबाव से बचने के लिए रोनाल्डो को यूट्यूब पर एक चैनल बनाने की अनुमति नहीं दी गई थी।  लेकिन 2024 की समर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार यूट्यूब बना लिया है।

एक्स अकाउंट पर अपने आधिकारिक पोस्ट शेयर करते हुए रोनाल्डो ने लिखा, "इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार यहां है! सब्सक्राइब करें और इस नई यात्रा में मेरे साथ शामिल हों "

वीडियो में रोनाल्डो कहते नजर आ रहे हैं कि "मैं इस प्रोजेक्ट को शुरु करते हुए बहुत खुश हूं। यह लंबे समय से मेरे दिमाग में था, मुझे सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ने में बड़ा मजा आता है। आखिरकार, मुझे यूट्यूब चैनल के तौर पर अब फैंस से जुड़ने का नया मंच मिल गया है।