
Credits: X
पेरिस ओलंपिक के 15वें दिन भारत की एक और पदक की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है। महिला कुश्ती के 76 किग्रा फ्री स्टाइल के प्री क्वर्टर फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली रितिका हुड्डा को क्वार्रट फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारी रितिका हुड्डा
भारतीय युवा पहलवान रितिका हुड्डा को पेरिस ओलंपिक के 76 किलो ग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। किर्गिस्तान की शीर्ष वरियता प्राप्त अयापेरी मेदेत किजी ने रितिका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
हालांकि शुरुआती समय में पेसिविटी टाइम में रितिका ने 1-0 से बढ़त बना ली थी। हालांकि पहले राउंड के बाद भी स्कोर यहीं रहा। लेकिन दूसरे राउंड में किर्गिस्तान की पहलवान को भी पेसिइस विटी टाइम के चलते 1 अंक मिला। और स्कोर 1-1 हो गया। इसके बाद स्कोर बराबर होने के बाद किर्गिस्तान की पहलवान को आखिरी में अंक अर्जित करने के चलते विजेता घोषित किया गया। इसके साथ ही कुश्ती के इस अजीबोगरीब नियम के चलते भारत की पदक जीतने की उम्मीदों को एक ओर बड़ा झटका लगा।
हालांकि अगर अब भी किर्गिस्तानी पहलवान फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो जाती है तो रितिका को रेपेचेज से कांस्य पदक जीतने का मौका मिल सकता है।