
Credit: ICC
पिछले महीनें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी क्रिकेट के मैदान से दूर है। पंत वापसी के लिए जिम में जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
वेस्ट इंडीज सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी मुश्किल
इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाब रहा। हालांकि सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए। मैनचेस्ट टेस्ट में वोक्स की तेज-तर्रार गेंद को रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले की जगह सीधे उनके पैर पर जाकर लगी।
जिसके चलते वह उस मैच में फिल्डिंग करने नहीं आए। साथ ही अगले मैच से बाहर हो गए। उस गंभीर चोट के बाद बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए बताया था कि डॉक्टर्स ने पंत को अगले छह सप्ताह क्रिकेट मैदान से दूर करने की सलाह दी है। इस बीच न्यूज 24 के की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि नाम न छापने की शर्त पर BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि पंत की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी होना मुश्किल है। उनके पैर में पिछले कुछ दिनों में सूजन काफी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ यह होगी भारत की संभावित प्लेइंग XI, दो खिलाड़ी होंगे बाहर
वापसी के लिए कर रहे हैं जमकर मेहनत
बता दें कि पंत ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है। शेयर की गई इस तस्वीर में पंत एक क्रायोथैरेपी चेंबर के अंदर खड़े नजर आ रहे हैं। उस तस्वीर में पंत बिना शर्ट के सिर्फ ट्रेनिंग शॉर्ट्स, दस्ताने, ऊनी टोपी और मास्क लगाया हुआ था।
आपको बता दें कि यह रिकवरी की आधुनिक तकनीक है, जिसका इस्तेमाल चोट को जल्दी ठीक करने और मांसपेशियों की सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। उनकी इस पोस्ट से साफ हो गया है कि उनकी रिकवरी सही दिशा में है, वह जल्द ही मैदान पर वापसी करते नजर आ सकते हैं।