lakshya sen

Credit: X

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए खेले गए बैडमिंटन पुरुष एकल मुकाबले में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन को मलेशिया के ली जी जिया से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ लक्ष्य सेन इस स्पर्धा में पदक जीतकर इतिहास रचने से चुक गए। 

पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक मैच में हारे लक्ष्य सेन 

पेरिस ओलंपिक में  बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले मेन्स खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने वाले लक्ष्य सेन को मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ बिना पदक लक्ष्य सेन का ओलंपिक सफर खत्म हो गया है। 

मुकाबले की बात करें तो पहले गेम में भारतीय शटलर ने शानदार शुरुआत करते हुए 21-13 से जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरे सेट में भी लक्ष्य ने शानदार शुरुआत करते हुए एक समय 8-2 से बढ़त बना ली थी। हालांकि इसके बाद मलेशिया के ली जी जिया ने बेहतरीन वापसी करते हुए 11-8 से बढ़त बनाने के बाद दूसरा सेट 21-16 से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे सेट में मलेशियाई शटलर ने भारतीय शटलर पर दबदबा बनाते हुए वापसी का मौका नहीं दिया। 

तीसरे और निर्णायक सेट में मलेशियाई शटलर ने 21-11 से सेट अपने नाम करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने कई अनफोर्स्ड एररर्स किए और मलेशियन शटलर को स्मैश लगाने के कई मौके दिए। साथ ही शानदार शुरुआत के बावजूद कांस्य पदक जीतने से चुक गए। वहीं लक्ष्य सेन की हार के साथ ही भारत की चौथा पदक जीतने की उम्मीदें भी टूट गई।